Licenses of mobile towers & communication cables

Licenses of mobile towers & communication cables

Licenses of Mobile Towers & Communication Cables
कार्य प्रणालीजिम्मेवारियांकार्य समयदस्तावेज (फार्म)दस्तावेज फार्म न0
1.
DTL लाईसैंस निगम द्वारा एक वर्ष के लिये मार्च महिने मे बनाये जाते है तथा 1 अप्रेल से लागू होते है । नये लाईसंस बनाने एवं नवीनीकरण करने के लिये आयुक्त महोदय की अनुमति उपरान्त पूरे शहर मे विज्ञापन द्वारा लोगो को सूचित किया जाता है यदि कोई आवेदक एक अप्रेल के बाद अपना आवेदन करता है तो उसे भी विज्ञापन की शर्तो के अनुसार 31 मार्च तक का ही लाईसेंस जारी किया जायेगा ।भूमि अधिकारी एवं लाईसेंस लिपिकप्रति वर्षविज्ञापन 
2.
सभी आवेदको को विज्ञापन के बाद निर्धारित तिथि तक निर्धारित प्रारूप में एक प्रार्थना पत्र भू शाखा में देना होता है ।लाईसेंस लिपिकनिर्धारित तिथिफार्म न0 
3.
सभी प्रार्थना पत्रो का एक रजिस्टर मे इन्द्राज किया जाता है।लाईसेंस लिपिकप्रति वर्षलाईसेंस रजिस्टर 
4.
सभी आवेदको से निगम द्वारा निर्धारित फीस प्राप्त करके रसीद जारी की जाती है ।लाईसेंस लिपिकउसी दिनजी-8निगम द्वारा निर्धारित रेट
5.
रसीदो से प्राप्त पूरी राशि निगम के खजांची के पास उसी दिन जमा कर दी जाती है ।लाईसेंस लिपिकउसी दिन  
6.
आवेदन पत्र एवं रसीद के आधार पर भू अधिकारी द्वारा लाईसेंस जारी कर दिया जाता है ।भू-अधिकारीतीन दिन मेंफार्म न0 
7.
कोई भी कम्पनी निगम क्षेत्र मे मोबाईल टावर लगाना चाहती है तो उस कम्पनी को सम्बन्धित लिपिक के पास निर्धारित प्रारूप मे एक आवेदन प्रस्तुत करना होता है ।लाईसेंस लिपिककिसी भी कार्य दिवसफार्म न0 
8.
आवेदन का एक रजिस्टर मे दर्ज किया जाता है ।लाईसेंस लिपिकप्रति दिनआवेदन रजिस्टर 
9.
आवेदन प्राप्ति के बाद टावर लगाने वाली जगह का मौका देखा जाता है ।भू-अधिकारी15 दन में  
10.
यदि उचित हो तो मौके की रिपोर्ट आवेदन सहित कार्यकारी अधिकारी के पास स्वीकृति हेतु भेजी जाती हैकार्यकारी अधिकारी2 कार्य दिवस  
11.
कार्यकारी अधिकारी की स्वीकृति के बाद फाईल सयुंक्त आयुक्त के पास स्वीकृति हेतु भेजी जाती है ।सयुंक्त आयुक्त3 कार्य दिवस  
12.
सयुंक्त आयुक्त की स्वीकृति के बाद फाईल आयुक्त महोदय के पास स्वीकृति हेतु भेजी जाती है ।आयुक्त5 कार्य दिवस  
13.
उच्च अधिकारियो की स्वीकृति उपरान्तएक रजिस्टर मे इन्द्राज करके आवेदक को टावर लगाने की अनुमति पत्र प्रदान कर दिया जाता है ।लाईसेंस लिपिकउसी दिनलाईसेंस रजिस्टर