Rental Property

Rental Property

Rental Property
कार्य प्रणालीजिम्मेवारियांकार्य समयदस्तावेज (फार्म)दस्तावेज फार्म न0
1.
नगर निगम द्वारा अपनी जगह में भिन्न-2 जगहो पर दूकानों का निमार्ण किया हुआ है जो कि निगम द्वारा पहले ही बोली/अलाट किया हुआ है जिस बारे एक डिमाण्ड रजिस्टर बनाया हुआ है ।किराया लिपिक डिमाण्ड रजिस्टर 
2.
यदि निगम मे नई दूकानो का निमार्ण होता है तो उच्च अधिकारियो की अनुमति उपरान्त उसे अखबारो मे विज्ञापन निकालकर खुली बोली द्वारा किराये पर छोडा जाता है ।भूमि अधिकारी   
3.
सभी किरायेदारो द्वारा हर माह की 7 तारीख तक अपना किराया, किराया लिपिक के पास जमा कराना होता है तथा किराया लिपिक द्वारा किराये की रसीद जारी करके दी जाती है ।किराया लिपिकप्रत्येक कार्य दिवसजी-8 रसीद 
4.
किराया लिपिक द्वारा पूरी राशि उसी दिन निगम खजान्ची के पास जमा करा दी जाती है ।किराया लिपिकप्रति दिन  
5.
सरकारी हिदयतानुसार कोई भी किरायेदार निर्धारित तिथि के दो महिने तक अपना किराया जमा नही कराता है तो उससे किराये का 12 प्रतिशत ब्याज वसूल किया जाता है ।किराया लिपिकमासिक  
6.
बकायादारों को किराया लिपिक नोटिस द्वारा सूचित करता है तथा मौके पर जाकर भी वसूली करता है ।किराया लिपिकप्रति दिन साय 2.00 बजे बादनोटिस पत्र एवं जी-8 
7.
यदि नोटिस के बाद भी किरायेदार किराया जमा नही कराता है तो निगम पैरोकार के माध्यम से कोर्ट मे कानुनी कार्यवाही करता है ।पैरोकार